मुरादाबाद: कटघर थाना क्षेत्र में हुए कब्रिस्तान के विवाद को लेकर अकरम बोले हम पर कब्जे का आरोप लगाया जा रहा है जोकि सरासर झूठा और बेबुनियाद है। दरअसल नागफनी थाना क्षेत्र दौलत बाग निवासी पीड़ित अकरम का आरोप है कि कुछ लोग उनकी जगह पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
उनका आरोप है कि उनकी जमीन जिसकी गाटा संख्या संख्या 306 है लेकिन, कुछ लोग है जिनकी जमीन गाटा संख्या 307 है लेकिन, यह लोग हमारी जमीन जिसकी गाटा संख्या 306 है ये लोग हमारी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पीड़ित पक्ष ने कटघर थाना पहुंचकर पुलिस को अपने जमीन के कागजात भी दिखाए हैं।