आज दोपहर 12 बजे सपा मुखिया पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में करेंगे जनसभा
Akhilesh Yadav In Moradabad मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे ही मुरादाबाद में चुनावी पारा भी बढ़ता जा रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव रविवार को तो बसपा प्रमुख मायावती सोमवार यानी 15 अप्रैल को पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में हुंकार भरेंगी।
भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुरादाबाद पहुंचकर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बना चुके हैं। भाजपाई विकसित भारत के निर्माण के लिए सर्वेश सिंह के समर्थन में मतदान की अपील कर रहे हैं। अब सपा और बसपा प्रमुख क्रमश: 14 और 15 अप्रैल को मुरादाबाद में हुंकार भरेंगे और पार्टी उम्मीदवारों की जीत के लिए प्लेटफार्म तैयार करेंगे।
नवनिर्वाचित सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव रविवार को दोपहर 12 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पार्टी प्रत्याशी रूचि वीरा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। बसपा जिलाध्यक्ष सुनील आजाद ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती 15 अप्रैल को लाइनपार के रामलीला मैदान में जनसभा में हुंकार भरेंगी। जनसभा की सफलता के लिए पार्टी के पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।