Moradabad News : मुरादाबाद के थाना मैनाठेर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब अब्दुल समद नाम के व्यक्ति ने सूरज पाल नाम के पीड़ित परिवार के साथ मारपीट का डाली, साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है।
दरअसल प्रकाशनगर लाइन पार निवासी सूरजपाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया उनका एक गोदाम संभल रोड गांगन के पास मिलक में है बताया जा रहा है कि पीछे की साइड मोहम्मद समद पुत्र हाजी नूर की भी एक फैक्ट्री है। आरोप है कि फैक्ट्री स्वामी मोहम्मद समद अपनी दबंगई दिखाते हुए जबरदस्ती उनके गोदाम के आगे बिजली का कनेक्शन लेकर बिजली के खंभा लगवा रहा है,पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब हमने इस बात का विरोध किया, तो इन लोगों ने हमारे परिवार के साथ मारपीट कर डाली।
पीड़ित पक्ष का यह भी आरोप है कि इस बात की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर आई लेकिन हमारी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं क। फिलहाल इस पूरे प्रकरण को लेकर पीड़ित पक्ष ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत की है दरअसल दिए गए शिकायती पत्र में उन्होंने मांग की है ,कि हमारी जगह से यह बिजली के खंभे हटवाए जाएं,आपको यह भी बता दे की पीड़ित पक्ष सूरजपाल ने अब्दुल समद फर्म सवामी के साथ-साथ फैक्ट्री के ही अन्य कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत कर मामले में कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित पक्ष का ये भी कहना है कि अब्दुल समद और कुछ अन्य लोग मुझे जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं।