आम आदमी पार्टी ने INDIA गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा गुप्ता को जिताने की अपील की

आप के प्रदेश प्रभारी ने गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

Lok Sabha Election 2024 आम आदमी के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने प्रदेश के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से इंडिया गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के निर्दश दिए हैं। उन्होंने मुरादाबाद लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी रूचि वीरा को जिताने की अपील की है।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. नजरुद्दीन मलिक ने प्रदेश प्रभारी का निर्देश मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं के गठबंधन प्रत्याशी रूचि वीरा के समर्थन में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। डॉ.मलिक ने कहा भाजपा का संकल्प पत्र एक जुमला पत्र है। भाजपा बताए दो करोड़ नौकरियां, 15 लाख रुपये और किसानों की आय दुगुनी करने के वादे का क्या हुआ?

पीएम मोदी के कार्यकाल में बेरोजगारी 42 वर्षों में चरम पर है। भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर, 400 का सिलेंडर 1200 का हो गया. आटा, दाल, दूध, तेल, पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। उद्योगपतियों को लूट की छूट है जबकि सरकार की गलत नीतियों की वजह से आम आदमी बेहाल है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह ने प्रदेश के कार्यकर्ताओं को INDIA गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार करने को निर्देशित किया गया हैं। जिसके चलते आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ नजरुद्दीन मलिक ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में मंगलवार को प्रेसवार्ता कर गठबंधन के प्रत्याशी रुचि वीरा को जिताने की जनता से अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *