मुरादाबाद कटघर थाना क्षेत्र पीतल नगरी कमला विहार निवासी बाइक सवार दंपति को कार सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी व उसकी एक मासूम बच्ची घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क हादसे में घायल ओम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात 9:00 बजे वह अपनी ससुराल मनोहरपुर से घर वापस लौट रहे थे। मझोला चौराहा धर्म कांटे के पास तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने तुरंत बाइक सवार दंपति को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया।
सड़क हादसे में ओमप्रकाश का पैर फेक्चर हुआ है वहीं उसकी पत्नी जो की विकलांग बताई जा रही है उनका हाथ भी फेक्चर हुआ है। इतना ही नहीं उनकी 8 वर्ष की मासूम बच्ची भी घायल हुई है। बाइक सवार दंपति का मुरादाबाद के जिला अस्पताल में उपचार चल जा रहा है। पीड़ित ओम प्रकाश ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मझोला थाने में पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।