मुरादाबाद: दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर चलते छोटे हाथी में आग लग गई। इससे हाईवे पर अफरातफरी मच गई और हाईवे पर जाम लग गया। घटना थाना मैनाठेर स्थित बाईपास की है। अचानक हाईवे पर जा रहे छोटे हाथी संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से छोटे हाथी में लदा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
छोटे हाथी में आग लगने से हाईवे पर वाहनों के पहिए थम गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग बुझी तब तक आग में सबकुछ जलकर राख हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।