मुरादाबाद भोजपुर थाना इलाके के रहने वाले पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बीती रात वह अपने गोदाम से घर वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में उन्हें कुछ दबंग लोग मिले। जहां उन्होंने रास्ते में उनको घेर लिया और उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। आरोप ये भी है कि उन दबंगों ने उनकी जेब में रखे 55 हजार रुपए और एक मोबाइल भी छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत डायल 112 पर की लेकिन, पुलिस जब तक पहुंची तब तक हमलावर मौके से भाग निकले। फिलहाल पुलिस ने घायल हुए लोगों को उपचार के लिए मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। अब देखना है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कारोबारी के रुपये वापस करा पाती है या नहीं।