मुरादाबाद मिलन बैंकट हॉल में हज कमेटी की ओर से जायरीनों का टीकाकरण किया गया। बताते चलें शहर के मदरसा नूरुल कुरान चौराहा इंदिरा चौक पर हज जाने वाले चयनित 157 लोगों को हज ट्रेनर मुख्तार असलम ने ट्रेनिंग दी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां टीकाकरण किया। जिले में इस बार 1880 लोग हज पर जाएंगे। जिन्हें 29 अप्रैल से 2 मई तक विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण व प्रशिक्षण दिया गया है।
शुक्रवार को शहर के मोहल्ला गुइयांबाग स्थित मदरसा नूरुल कुरान में हज पर जाने वालों को ट्रेनिंग देने और टीकाकरण करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 157 लोग वहां पहुंचे, स्वास्थ्य विभाग की टीम में मौजूद डॉक्टर वकील, डॉ. जियाउर रहमान, फार्मासिस्ट सलीम, स्टाफ नर्स शबाना परवीन, वार्ड बॉय इरफान और मोहम्मद यूनुस नें टीकाकरण किया, जबकि मोबीन खां, मुख्तार असलम ने उन्हें हज जाने के लिए तौर तरीके से अवगत कराया।