नई दिल्ली: हर मां-बाप की सबसे बड़ी फिक्र यही रहती है कि उनका बच्चा आगे चलकर कभी पैसे की तंगी न झेले। अच्छे स्कूल-कॉलेज से लेकर शादी तक, हर मोर्चे पर आसानी तभी मिलती है जब पहले से ही ठोस प्लानिंग हो। इसी जरूरत को भांपते हुए LIC ने लॉन्च किया है अमृत बाल स्कीम, जो न सिर्फ लाइफ सिक्योरिटी देती है बल्कि FD और RD से भी ज्यादा रिटर्न का दम रखती है।
LIC अमृत बाल स्कीम क्या है?
यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो बिल्कुल बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई है। माता-पिता या गार्जियन बच्चे के नाम पर इसमें पैसा लगाते हैं, ताकि पढ़ाई, करियर या बड़े सपनों के लिए मोटा फंड तैयार हो जाए। सिर्फ रिटर्न ही नहीं, बल्कि इंश्योरेंस कवर भी मिलता है। यानी अगर बीच में कोई अनहोनी हो जाए, तो बच्चे का फ्यूचर सुरक्षित रहता है।
एक्स्ट्रा बोनस से दोगुना फायदा
इस पॉलिसी का सबसे बड़ा कमाल है इसका सालाना बोनस। हर पॉलिसी ईयर खत्म होने पर हर 1000 रुपये पर 80 रुपये का बोनस जुड़ जाता है। पॉलिसी के आखिर में यह सब मिलाकर मैच्योरिटी अमाउंट इतना बड़ा हो जाता है, जो FD-RD जैसे पुराने निवेश से कहीं ज्यादा फायदा देता है।
कितना पैसा लगाना पड़ेगा?
न्यूनतम निवेश 2 लाख रुपये से शुरू होता है, ऊपरी लिमिट बिल्कुल नहीं। अपनी जेब के हिसाब से जितना मन करे, लगा दें। अगर ऑनलाइन खरीदें तो प्रीमियम पर डिस्काउंट भी मिल जाता है, जिससे प्लान और सस्ता पड़ता है। बिल्कुल लचीला ऑप्शन है। सिंगल प्रीमियम से एक झटके में पूरा पैसा जमा करें या रेगुलर प्रीमियम चुनें – मंथली, क्वार्टरली, हाफ-ईयरली या ईयरली। परिवार की सुविधा के मुताबिक तरीका चुनना आपकी मर्जी।
कब मिलेगा मैच्योरिटी फंड?
पॉलिसी की मैच्योरिटी 18 से 25 साल के बीच होती है। बच्चा इस उम्र में पहुंचे, तो हाथ में आ जाएेगा बड़ा कोरपस। यह फंड आगे की पढ़ाई, विदेश स्टडी, प्रोफेशनल कोर्स या शादी जैसे भारी खर्चों के लिए परफेक्ट साबित होगा।
13 साल से कम बच्चे ले सकते हैं स्कीम
बच्चे की उम्र कम से कम 30 दिन और ज्यादा से ज्यादा 13 साल होनी चाहिए। मां-बाप, दादा-दादी या लीगल गार्जियन खरीद सकते हैं। जन्म के तुरंत बाद ही शुरू कर दें, तो शुरुआत से ही बच्चे की फाइनेंशियल बुनियाद मजबूत हो जाएगी। FD-RD में ब्याज फिक्स होता है, टैक्स कटने के बाद रिटर्न और घट जाता है। लेकिन अमृत बाल स्कीम में सिक्योरिटी+हाई रिटर्न+बोनस+लॉन्ग टर्म बेनिफिट्स सब एक साथ। मैच्योरिटी पर टैक्स फायदे भी। यही वजह है कि बच्चों के कल के लिए यह सबसे सॉलिड चॉइस बन जाती है।
