समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां से मुलाकात की। यह मुलाकात जोहर यूनिवर्सिटी परिसर में हुई, जिसने प्रदेश के सियासी गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव दोपहर बाद रामपुर पहुंचे और सीधे जोहर यूनिवर्सिटी पहुंचे, जहां आजम खां पहले से मौजूद थे। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। मुलाकात के दौरान क्या चर्चा हुई, इसका आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात आगामी चुनावी रणनीति और संगठनात्मक मसलों से जुड़ी हो सकती है।
गौरतलब है कि आजम खां पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य कारणों और कानूनी मामलों के चलते सक्रिय राजनीति से दूर हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के भीतर पुराने नेताओं और नए नेतृत्व के बीच तालमेल को लेकर चर्चाएं बनी रहती हैं। ऐसे में अखिलेश यादव का खुद रामपुर जाकर आजम खां से मिलना सियासी दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।
स्थानीय नेताओं के अनुसार, अखिलेश यादव की यह यात्रा न केवल आजम खां के प्रति सम्मान दिखाने की पहल है, बल्कि पार्टी के पुराने नेताओं को साथ लेकर चलने का संदेश भी देती है। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से दूरी बनाए रखी, जिससे अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है।