रकुल प्रीत का फिगर सीक्रेट लीक! पीती हैं ये 6 ड्रिंक्स, फिगर हो जाएगा सेक्सी!

रकुल प्रीत मॉर्निंग ड्रिंक्स: बॉलीवुड की हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फैंस के दिलों पर राज करती हैं। उनकी खूबसूरती और सेक्सी फिगर देखकर हर लड़की यही सोचती है – काश मेरा फिगर भी ऐसा होता! लोग बार-बार पूछते हैं कि आखिर रकुल का इतना परफेक्ट फिगर का राज क्या है? अब एक्ट्रेस ने खुद खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि कोई एक्स्ट्रा मेहनत नहीं, बस डेली रूटीन का कमाल है!

रकुल प्रीत सिंह के सेक्सी फिगर का राज़ क्या है?
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में रकुल प्रीत सिंह ने अपनी फिटनेस और डाइट की पूरी डिटेल शेयर की। सुबह उठते ही वो हेल्दी ड्रिंक्स से दिन शुरू करती हैं और थोड़ा एक्सरसाइज भी। एक्ट्रेस आयुर्वेद की बड़ी फैन हैं। उन्होंने कहा – मोरिंगा यानी ड्रमस्टिक सर्दियों का सुपरफूड है, सेहत के लिए गजब का। कलौंजी यानी काला जीरा सूजन कम करता है, कभी भी ले सकते हो। रकुल बोलीं, “मैं सुबह कलौंजी पीती हूं, फिर हल्दी वाला पानी, उसके बाद सौंफ का पानी।” इसके अलावा सेल्टिक सॉल्ट वॉटर यानी पानी में चुटकी नमक डालकर पीना और घी वाली कॉफी भी उनका फेवरिट है।

नाश्ते में क्या खाती हैं रकुल प्रीत सिंह?
इसी इंटरव्यू में रकुल ने ब्रेकफास्ट का राज बताया। वो रखती हैं इसे बेहद सिंपल – अंडे और ग्लूटेन-फ्री टोस्ट या पोहा। एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, “मुझे अंडे बहुत पसंद हैं, बिना अंडे के रह नहीं सकती!”

खाने में क्या पसंद करती हैं रकुल प्रीत सिंह?
रकुल का लंच और डिनर भी एकदम होममेड और आसान। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया, “मैं सिर्फ घर का खाना खाती हूं – सब्जी, दाल, चिकन, मछली और चावल या रोटी।”

रकुल प्रीत सिंह सुबह कौन सा पानी पीती हैं?
सुबह की ड्रिंक्स लिस्ट कुछ ऐसी है – पहला गिलास सादा पानी। दूसरा सेल्टिक नमक वाला पानी। तीसरा सौंफ पानी। चौथा हल्दी पानी। पांचवां कलौंजी पानी। और आखिरी घी वाली कॉफी।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य एवं सटीक होने का दावा नहीं करतीं। पाठक इसे अंतिम सत्य न मानें और अपने विवेक से फैसला लें। sansar today इसकी सत्यता की गारंटी नहीं लेता। कोई भी खाद्य या पेय सामग्री के उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *