
सावन अमावस्या पर गंगा स्नान का विशेष महत्व, ब्रजघाट व तिगरीधाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
गुरुवार को सावन माह की अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में ब्रजघाट और तिगरीधाम पहुंचकर गंगा स्नान किया। तड़के भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर जुटनी शुरू हो गई थी। गंगा स्नान करने के लिए न केवल स्थानीय जिलों बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और अमरोहा से ही नहीं, बल्कि हापुड़,…