Chandpur Accident: यूपी के जिला बिजनौर के चांदपुर में बाइक से घर लौट रहे चचरे-तहेरे भाइयों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं।
शनिवार देर शाम नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पंडिया निवासी चचेरे तहेरे भाई आकाश व दिवेश उर्फ सोनू अपनी बाइक से चांदपुर से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह चांदपुर नूरपुर मार्ग स्थित ग्राम धूंधली के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने उन्हें नूरपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक चांदपुर संजय गर्ग ने बताया कि दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।