बिजनौर से मुरादाबाद ड्यूटी पर आ रहे चकबंदी लेखपाल को हरिद्वार हाईवे पर डंपर ने रौंदा

डिजिटल डेस्क: मुरादाबाद जिले में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरिद्वार हाईवे पर सोमवार सुबह डंपर ने बाइक सवार चकबंदी लेखपाल को रौंद दिया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य बाइक सवार घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। लेखपाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

जनपद बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र की टीचर्स कालोनी निवासी प्रेम सिंह (52) चकबंदी लेखपाल थे। उनकी तैनाती मुरादाबाद सदर तहसील में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय में चल रही थी। परिवार में पत्नी ममता, एक बेटी बुलबुल और एक बेटा उत्कर्ष हैं। प्रेम सिंह प्रतिदिन घर से ही ड्यूटी पर आते-जाते थे। बताया गया कि सोमवार की सुबह भी वह बाइक पर घर से ड्यूटी करने के लिए मुरादाबाद आ रहे थे। सुबह लगभग 9:30 बजे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर कांवड़ पथ पर पहुंचे तो सामने से आ रहे डंपर ने राहगीर प्रदीप कुमार को बचाने के चक्कर में प्रेम सिंह की बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में चकबंदी लेखपाल प्रेम सिंह और राहगीर छजलैट के खानपुर निवासी प्रदीप कुमार घायल हो गए। जबकि टक्कर मारने के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला।

सूचना पर पहुंची अगवानपुर चौकी पुलिस ने आनन-फानन में दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चकबंदी लेखपाल प्रेम सिंह को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि घायल प्रदीप कुमार को उपचार के लिए भर्ती कर लिया। मौत की सूचना पाकर लेखपाल के परिजन, रिश्तेदार और साथी लेखपाल भी जिला अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंच गए। थाना सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया है। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, लेखपाल की मौत के बाद से पत्नी ममता, बेटी बुलबुल और बेटे उत्कर्ष समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। चकबंदी लेखपाल की मौत की खबर से सभी लेखपालों व सदर तहसील में शोक छा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *