नशे में धुत दिल्ली के युवक ने रेलवे ट्रैक पर करीब 60 मीटर तक कार दौड़ा दी। सूचना मिलने पर स्टेशन अधीक्षक ने पीछे से आ रही मालगाड़ी को रुकवाया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। इस मामले में गेटमैन की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यूपी के अमरोहा जनपद के गजरौला शहर में भानपुर रेलवे फाटक पर शुक्रवार रात करीब तीन बजे नशे में धुत कार चालक ने मुरादाबाद की दिशा की तरफ रेलवे ट्रैक पर करीब 60 मीटर तक कार दौड़ा दी। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने घटना की जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी। जानकारी मिलने पर स्टेशन अधीक्षक ने पीछे से आ रही मालगाड़ी को रुकवा दिया।
रेलवे अधिकारियों ने नगर पालिका से क्रेन मंगवाकर कार को रेलवे ट्रैक से हटवाया। इस दौरान करीब 40 मिनट तक मालगाड़ी को रोकना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक केएल कश्यप ने बताया कि कार चला रहा युवक नशे में था। इस मामले में गेटमैन ने आरपीएफ पुलिस को घटना की तहरीर दी है। आरपीएफ गजरौला चौकी इंचार्ज आशीष कुमार ने बताया कि मामले में दिल्ली के साउथ ईस्ट जनपद के मोहल्ला गोविन्दपुरी निवासी प्रभजीत पुत्र बलजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।