अमरोहा, संसार टुडे । जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराए जाने के निर्देश दिए। कहा, नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आवश्यक जगहों पर रिफ्लेक्टर लगवाए जाएं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कट और ब्लैक स्पॉट बंद किए जाएं। अवैध कट ही प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण हैं। जिलाधिकारी ने वाहनों की फिटनेस के लिये आवश्यक मानक पूर्ण कराने के निर्देश सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि एंबुलेंस का जो रिस्पांस टाइम है उस टाइम पर ही दुर्घटना होने पर पहुंचना चाहिए।
विद्यालय में परिवहन सुरक्षा समिति बनाई जानी है वह बन जाएं। समिति न बनाने वाले विद्यालयों में पर कार्यवाही के लिए पत्र लिखा जाए। बच्चों की सुरक्षा से कोई भी खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए। यह उनके जीवन से संबंधित है। प्रत्येक विद्यालय में चलने वाले वाहन की फिटनेस होनी चाहिए। संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित सीमा में वाहन न चलाने के कारण 139 का चालान किया गया और ओवर लोडिंग के संबंध में 122 का नशे की हालत में वाहन चलाने वालों दस के खिलाफ चालान किया गया है।
वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले 125 लोगों का भी चालान किया गया है। बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के वाहन चालकों के 619 का चालान किया गया है और लाइसेंस निलंबन भी किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान लगातार चलना चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता pwd, संभागीय परिवहन अधिकारी महेश कुमार शर्मा, जिला सूचना अधिकारी सुभाष सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।