प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21 वीं किस्त दीपावली से पहले जारी करने की तैयारी में केंद्र सरकार
दिवाली से पहले देशभर के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी आने वाली है। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 21वीं किस्त जारी करने की तैयारी में है। इस बार भी किसानों के खातों में 2000 रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। यह आर्थिक सहायता छोटे और सीमांत किसानों के लिए त्योहार से पहले बड़ी राहत साबित होगी।
कृषि मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस किस्त को जारी करेंगे। योजना के तहत पात्र किसानों को साल में कुल 6000 रुपये की राशि तीन समान किस्तों में दी जाती है। सरकार का लक्ष्य है कि किसी भी पात्र किसान को इस लाभ से वंचित न रहना पड़े।
इस बीच, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लगभग 27 लाख किसानों को बाढ़ राहत के तौर पर यह किस्त पहले ही जारी की जा चुकी है। केंद्र सरकार ने बताया कि इस बार ई-केवाईसी और बैंक खाते की सत्यापन प्रक्रिया को तेज किया गया है, ताकि बाकी किसानों को भुगतान में कोई देरी न हो।
अब तक पीएम किसान योजना के तहत देशभर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि दी जा चुकी है। दिवाली से पहले मिलने वाली यह किस्त किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगी।