एमआईटी के मंच पर यूट्यूबर ने स्टूडेंटस और उनके पैरेंटस के बीच किए अश्लील कैमेंट्स, आक्रोश

Moradabad, Manoj Kashyap: मुरादाबाद टीआरटी के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले पाकबड़ा के रहने वाले छह युवकों ने मुरादाबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी यानी एमआईटी जैसे शिक्षण संस्थान के फंक्शन में पहुंचकर मंच से छात्र-छात्राओं के बीच न केवल छात्रों पर अशोभनीय टिप्पणी की बल्कि अपनी गंदी और अश्लीलता से भरपूर गालियों वाली यूट्यूब वीडियोस की तरह एमआईटी कॉलेज के मंच से गंदे-गंदे और अश्लील कमेंट भी किए।

वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि एमआईटी कॉलेज के मंच से हर डायलॉग पर न केवल अश्लील कार्यक्रम का आयोजन हुआ बल्कि कॉलेज के ही विद्यार्थियों ने भी जमकर ठहाके लगाए। ऐसे में आयोजकों पर सवाल उठना लाजिमी भी है कि एक शिक्षण संस्थान के मंच से कितने गंदे भद्दे-भद्दे और अमर्यादित ऐड करने की परमिशन किसने दी।

सवाल यह भी उठता है कि इस शिक्षण संस्थान को ऐसे इस तरह के ऐड करने में या टीआरपी बटोरने से क्या मतलब था। क्या इस संस्थान को यह पता नहीं था कि TRT यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई वीडियो अश्लील है या फिर किसी को जागरूक करने वाली। आपको बता दें कि इस वायरल हो रही वीडियो में छात्राएं ओर उनके पैरेंटस भी मौजूद हैं और शिक्षण संस्थान के बीच इस तरह का मंच से ऐड हो रहा है।

आपको बता दें कि इस तरह की ऐसे कॉलेजों में अश्लीलता फैलाना कहां तक का जागरूक कार्यक्रम माना जाए। वहीं इस पूरे प्रकरण में शिवसेना के मंडल प्रमुख रामेश्वर दयाल तुरेहा का क्या कहना है सुनिए संसार टुडे पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *