Moradabad, Manoj Kashyap: मुरादाबाद थाना गलशहीद क्षेत्र के गांधीनगर आधार केंद्र के संचालक पर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसान नेता इब्ने हसन ने अभद्रता का आरोप लगाया है। किसान नेता आरोप लगाते हुए बताया कि आधार केंद्र के संचालक से जब मैं अपनी बेटी का आधार का संशोधन करने के लिए गया तो उसने मुझसे अभद्धता करते हुए मेरे आधार कार्ड का फॉर्म फेंक दिया।
आपको बता दे पीड़ित इब्ने हसन किसान यूनियन से जुड़े नेता हैं। वह अपनी बेटी का आधार कार्ड सही करने गांधीनगर स्थित आधार कार्ड केंद्र पर पहुंचे थे। उनका आरोप है कि आधार केंद्र के मैनेजर से जब अपनी समस्या को लेकर मिला तो आधार कार्ड केंद्र के मैनेजर ने उनसे अभद्रता की क्या कुछ कहा आप भी सुनिए सिर्फ संसार टुडे पर