मुरादाबाद को औद्योगिक हब बनाना मोदी सरकार की प्राथमिकता

भाजपा प्रवक्ता डॉ.जफर इस्लाम ने कंपनी बाग में हैशटैग मुरादाबाद सेल्फी प्वाइंट का किया शिलान्यास

Moradabad, Manoj Kashyap: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व राज्य सभा सदस्य डॉ. जफर इस्लाम ने कहा कि मुरादाबाद अपार संभावनाओं का शहर है। यहां की दस्तकारी की पूरी दुनिया दीवानी है। विश्व प्रसिद्ध जिगर मुरादाबादी की रचनाएं भी सभी गुनगुनाते हैं। क्योंकि यहां की खुशबू वैश्विक स्तर की है। पार्टी ने मुझे यहां राज्य सभा सदस्य के रूप में भेजा था। हमने अपनी निधि से यहां विकास कार्य कराए। संगठन के आदेश पर यहां के विकास के लिए कार्य किया और करते रहेंगे। मुरादाबाद को औद्योगिक हब बनाना मोदी सरकार की प्राथमिकता है।

भाजपा प्रवक्ता ने शुक्रवार को कंपनी बाग में सेल्फी प्वाइंट के शिलान्यास समारोह में कहा कि केंद्र सरकार यहां के कारोबारियों के साथ है। उनके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती। विशिष्ट अतिथि रुबेला नेगी रहीं। नेगी ने कहा कि हमने दो साल पहले मुरादाबाद के लिए कुछ करने की सोची थी। सेल्फी प्वाइंट पर हैश टैग मुरादाबाद से लोग दुनिया में मुरादाबाद को प्रचारित करेंगे। हमने जम्मू सहित कई राज्यों के लिए यह कार्य किया है।

जी-20 में हैश टैग भारत को विश्व के 150 देशों में पहचान मिली है। महापौर विनोद अग्रवाल ने गार्बेज में मुरादाबाद को स्टार मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की। बोले, स्वच्छता रैंकिंग में कुछ सूचनाओं का भटकाव सामने आया है। इसमें सुधार कराया जा रहा है। बताया कि मुरादाबाद में देश का तीसरा बड़ा भूलभुलैया तैयार होने जा रहा है। इसके लिए चार करोड़ रुपये खर्च होंगे। लखनऊ, अहमदाबाद के बाद मुरादाबाद में यह केंद्र बनने जा रहा है।

नगर विधायक रितेश गुप्ता ने डा. जफर इस्लाम के प्रयासों की सराहना की। बताया कि निर्यात, विकास, कारोबार और अन्य क्षेत्रों में सहयोग देकर कीर्तिमान रचा है। जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. शेफाली सिंह ने सेल्फी प्वाइंट की सोच की सराहना की। यस चेयरमैन, ईपीसीएच के उपाध्यक्ष डाॅ.नीरज खन्ना, पद्मश्री दिलशाद हुसैन, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन और निर्यातक नजमुल इस्लाम, भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल, निर्यातक अवधेश अग्रवाल ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में पार्षद सुरेंद्र विश्नोई, सरदार गुरविंदर सिंह, अजय भंडूला, राहुल शर्मा, नगर आयुक्त संजय चौहान मुख्य रूप से मौजूद रहे। संचालन डीआरयूसीसी के सदस्य अभिषेक सिंह ने किया। अतिथिजनों का अंगवस्त्र (पटका) भेंटकर स्वागत किया गया। सेल्फी प्वाइंट शिलान्यास में अवधेश कुमार, भाजपा के जिला महामंत्री राजन विश्नोई, कार्यक्रम संयोजक मयूर भाटिया एवं जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका अरुण पंडित, अमन ठाकुर, राजपाल प्रजापति, चंदर प्रजापति, डॉ. जितेंद्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *