करोड़ों हिंदुओं की आस्था और विश्वास का प्रतीक अयोध्या का भव्य श्रीराम मंदिर

Moradabad, Manoj Kashyap: अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर और जश्न और उत्सव का माहौल है। इस मौके पर मुरादाबाद महानगर में भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। समाजसेवी सचिन कुमार ने अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर को लेकर कहा कि राम मंदिर का तोहफा हमारे सभी भाई-बहनों को मिल गया है और यह मामला 42 साल से सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन था।

4 साल पहले इस पर ऐतिहासिक फैसला आया। मुस्लिम समाज भी न्यायालय के इस फैसले से निराश नहीं है। अयोध्या में बाबरी मस्जिद भी बनेगी उसके लिए भी उन्हें जगह दी गई है। भाजपा सरकार के अधिक प्रयासों से श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ और खास बात यह है कि अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में किसी भी मैटेरियल का यूज नहीं किया गया है। सीमेंट का यूज नहीं किया गया है।

शिलाओं से यह मंदिर तैयार हो रहा है, जिससे कई हजार साल पहले मंदिर बनते थे। जिस प्रकार से नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर और केदारनाथ का मंदिर बना है। ठीक उसी प्रकार से अब उन्हीं शिलाओं श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है। यह मंदिर हमारे आस्था और विश्वास का प्रतीक है और 22 जनवरी को इसकी प्राण प्रतिष्ठा होगी। भगवान श्रीराम बाल रूप में रामलला के रूप में वहां विराजमान होंगे।

वहीं सर्दी के बढ़ते प्रकोप को लेकर उन्होंने नगर निगम से अपील करते हुए कहा कि अलाव की व्यवस्था हर जगह की जाए। सचिन कुमार ने सरकार से अपील की है कि जो गरीब तबके के लोग झुग्गी झोपड़िया में रहते हैं उनके लिए कोई स्थाई व्यवस्था की जाए ताकि वह अपने बच्चों को भी ठंड से बचा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *