मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह और डीआईजी ने अमरोहा निवासी क्रिकेटर का किया सम्मान
मनोज कश्यप, मुरादाबाद: भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का परिवार सहित मुरादाबाद में जोरदार स्वागत किया गया। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज जी एवं जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने स्वागत किया।
अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर वर्ल्ड कप में छाए रहने वाले टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में जहां शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, तो वही उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अमरोहा जनपद में एक मिनी स्टेडियम बनाने का भी आदेश पारित किया है।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने मोहम्मद शमी ने अपने शहर ही नहीं प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है, जिसके चलते उनका जगह-जगह स्वागत हो रहा है। इसी कड़ी में मुरादाबाद मंडल के अमरोहा जनपद के रहने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके परिवार को मंडल के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया। आयुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनके परिवार को सम्मानित किया।
बुधवार को कमिश्नर कार्यालय पर एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके परिवार को सम्मानित किया गया। मण्डलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज जी सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार को सम्मानित किया।