मुरादाबाद: एक तरफ जहां प्रभु यीशु के जन्म के उत्सव क्रिसमस को लेकर धार्मिक अनुष्ठानों का दौर शुरू हो गया है। पवित्र रात के धार्मिक अनुष्ठान को लेकर अलग-अलग चर्च में पादरी द्वारा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में मुरादाबाद कंपनी बाग स्थित मिशन इंटर कॉलेज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुरादाबाद क्रिसमस एंड न्यू ईयर के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया। आपको बता दें 22 दिसंबर से इस मेले का प्रारंभ किया गया है और 5 जनवरी को मेले का समापन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए बरेली के मशहूर सरदार बिक्की वालिया द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिसमस एवं न्यू ईयर के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया है जहां छोटे-छोटे बच्चों और बड़े लोगों के लिए तरह-तरह के झूले मेले में लगाए गए हैं। इतना ही नहीं इस मेले के आयोजन में खाने के स्टाल भी लगाए जा रहे हैं। वही इस मेले के आयोजन में विक्की वालिया, हनी वालिया, रोहित, आसिफ, सोनू, मैनेजर ध्रुव आदि लोग इस मेले में जुटे हुए हैं।