मुरादाबाद में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी पांच लाख रुपये के पति को प्रताड़ित कर रही है। रुपये नहीं देने पर पति को जेल भिजवाने की धमकी दे रही है। परेशान पति ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
आपको बता दें थाना मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर के रहने वाले पीड़ित ने अपनी पत्नी के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र एसएससी को सौंपा है। दरअसल दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित उबैद ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी पत्नी पहले से शादीशुदा है और दो जगह उसका तलाक हो चुका है।
अब वह मुझे झूठे मुकदमे में फंसाना चाहती है। कहती है या तो मुझे पांच लाख रुपये दे दे नहीं तो मैं तुझे जेल भिजवा दूंगी। पीड़ित ने अपनी पत्नी पर यह भी आरोप लगाया कि वह नशे का सेवन करती है और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी करती है