तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक, मंगलवार दोपहर सुपर मार्केट से किया था अपहरण
Murder: मझोला थाना क्षेत्र में फल विक्रेता का अपहरण कर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। परिजनों ने मंडी गेट पर शव रखकर हंगामा किया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लाइनपार निवासी जोनू के 16 साल पहले माता-पिता गुजर गए थे, तब से वह अपने ननिहाल में रहकर फल बेचने का काम करता था। परिजनों का आरोप है कि मंगलवार दोपहर दो बजे के दौरान कुछ लोगों ने बुद्ध बाजार में सुपर मार्केट से उसे अगवा किया था। जब वह देर शाम को काम पर से लौटकर घर आया था तो उसे जोनू के अगवा होने के बारे में पता चला था। कुछ दिन पहले ही जोनू का विवाद भी मुहल्ले में नामजद अभियुक्तों के संग हुआ था। आरोप है कि जोनू को अगवा कर उसकी हत्या करने वालों में डेयरी संचालक हरिराज और उसके बेटे सचिन, अर्जुन व विपिन नामजद हुए हैं। इनके साथ ही मुहल्ले के ही जतिन, मुकेश व एक अन्य व्यक्ति को भी नामजद किया गया है।
उधर, इस मामले में बुधवार देर शाम तक पुलिस एक भी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। मृतक जोनू पुत्र सुरेश मझोला में चामुंडा मंदिर के पास लाइनपार प्राइमरी स्कूल का निवासी था। वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा 20 साल का था। जोनू का शव देखकर दोनों भाई व अन्य परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। पोस्टमार्टम के बाद मृतक भाई का शव उठाकर परिजन लाइनपार मंडी समिति गेट पर पहुंच गए और उन्होंने शव रखकर जाम लगा दिया। परिवार और उनके मुहल्ले वाले हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मंडी समिति गेट पर शव रखकर प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर, सीओ कोतवाली देश दीप सिंह समेत कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। थे। इन अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को आश्वासन दिया है कि कोई भी आरोपी छोड़ा नहीं जाएगा। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजेंगे।