Nissan : निसान ने दिल्ली-एनसीआर में अपने नेटवर्क का किया विस्तार

नोएडा। निसान (Nissan) मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपने नेटवर्क का विस्तार किया है। कंपनी ने इस क्षेत्र में तीन नए टचपॉइंट खोले हैं। इनमें दो शोरूम और एक सर्विस वर्कशॉप है। चैनल पार्टनर ब्राइट निसान के साथ मिलकर नोएडा और पटपड़गंज में ये टचपॉइंट शनिवार को खोले गए। नए सेल्स एवं सर्विस कस्टमर टचपॉइंट भारतीय बाजार एवं यहां के अपने बहुमूल्य ग्राहकों के प्रति निसान की गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। निसान मोटर इंडिया के एमडी राकेश श्रीवास्तव ने आज नए ब्राइट निसान शोरूम का उद्घाटन किया।

नए टचपॉइंट्स की लॉन्चिंग के मौके पर निसान मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) निसान के लिए महत्वपूर्ण बाजार है। यहां नए कस्टमर टचपॉइंट खोलने की हमें खुशी है। इससे इस बढ़ते बाजार में निसान के लिए प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज को लेकर ग्राहकों की बढ़ती उम्मीदों को पूरा करना संभव होगा। अत्याधुनिक डीलरशिप इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रशिक्षित स्टाफ हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे।’

नोएडा में कुल 3,200 वर्गफीट क्षेत्र में नया ब्राइट निसान शोरूम खोला गया है। वहीं नोएडा में ही अत्याधुनिक ब्राइट निसान सर्विस वर्कशॉप को 28,000 वर्गफीट से ज्यादा क्षेत्र में बनाया गया है। इसका फ्रंट गेट 100 फीट से ज्यादा है। इनके अलावा, पटपड़गंज में खोला गया नया ब्राइट निसान शोरूम कुल 1,900 वर्गफीट में फैला है। इसका फ्रंटगेट 40 फीट का है। नए कस्टमर टचपॉइंट्स में सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यहां जानकार, प्रशिक्षित और उत्साही स्टाफ तथा सेल्स एंड सर्विस प्रोफेशनल्स हैं, जो ग्राहकों को सुगमता से कार खरीदने में मदद करेंगे। साथ ही उनका ऑनरशिप एक्सपीरियंस भी शानदार होगा।

वैश्विक स्तरीय और सही मूल्य वाले प्रोडक्ट्स के साथ ग्राहकों को अनूठा अनुभव देने की प्रतिबद्धता के साथ निसान ने हाल ही में निसान मैग्नाइट फैमिली में दो नए मॉडल जोड़े हैं। इनमें मैग्नाइट ईजेड-शिफ्ट को शानदार इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया गया है। 10 नवंबर, 2023 तक इस मॉडल को ग्राहकों के लिए 6,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा 8.27 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर मैग्नाइट क्यूरो स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया गया है। निसान की बेस्टसेलिंग मैग्नाइट फैमिली के दोनों नए मॉडल भारत में ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ मूल्य प्रदान करेंगे। इनमें भारतीय ग्राहकों की विविध जरूरतों को पूरा करते हुए कई अन्य लाभ प्रदान किए जाएंगे।

हाल ही में लॉन्च किए गए निसान मैग्नाइट ईजेड-शिफ्ट में 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैन्यूअल ट्रांसमिशन (एएमटी) दिया गया है, जो क्लच-लेस ऑपरेशन की सहूलियत के साथ आसान ऑटोमैटिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगा। निसान मैग्नाइट ईजेड-शिफ्ट से कन्वीनियंस, एक्सेसिबिलिटी और इफिशिएंसी के मोर्चे पर ग्राहकों को हाइएस्ट वैल्यू मिलेगी। इसे डुअल ड्राइविंग मोड में उपलब्ध कराया गया है। साथ ही इसमें स्मूद एवं इफिशिएंट ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए इंटेलीजेंट क्रीप फंक्शन भी दिया गया है।

निसान मोटर इंडिया फिजिटल डिस्ट्रब्यूशन एप्रोच के माध्यम से संचालन करती है। इससे ग्राहकों को सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन मिलता है। फिजिटल एप्रोच में ग्राहकों को इंटीग्रेटेड ऑफलाइन-ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन के साथ सुगम एवं सुविधाजनक अनुभव मिलता है। ग्राहक अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी शोरूम पर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *