Moradabad, Sansar Today: जब एक पीड़िता की फरियाद कुंदरकी पुलिस ने नहीं सुनीं तो अपने बेटे के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए एक मां ने एसएसपी ऑफिस के बहार रो-रो कर न्याय की गुहार लगाई।
मामला मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र का है, पीड़ित मां ने एसएसपी हेमराज मीणा से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने मृतक बेटे के हत्यारे को सजा दिए जाने की मांग की है। पीड़िता प्रेमवती का कहना है कि कुछ दिन पूर्व मेरे बेटे को पड़ोस के रहने वाला प्रेम राज मेला घूमने के बहाने घर से बुला कर ले गया था। देर रात्रि रात्रि मुझे पुलिस का फोन आया कि आप अस्पताल आ जाओ आपके बेटे के चोट लगी है।
जब मैं अस्पताल पहुंची तो मेरा बेटा डॉक्टर ने मृत बताया। पीड़िता का आरोप है कि जब मैं अपने बेटे के हत्यारे प्रेम राज को सजा दिलाने के लिए थाना कुंदरकी पहुंची तो वहां मौजूद पुलिस ने पहले तो उसकी फरियाद नहीं सुनीं। जब उसने बेटे के हत्यारों को सजा दिए जाने की मांग की तो वहां पुलिस कर्मियों ने मुझे जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर वहां से भगा दिया और मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी। अब पीड़िता ने एसएससी ऑफिस पहुंचकर न्याय की लगाई है।