योगीराज में मंदिर की भूमि पर माफिया कर रहे अवैध कब्जा, महंत को धमकी

Moradabad, Sansar Today: भले ही उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भूमाफियाओ से निपटने के लिए एंटी भू माफिया की टीम का गठन किया हो, लेकिन योगीराज में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है। मंदिर की जगह पर अवैध कब्जा कर रहे हैं । मंदिर के महंत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय के लिए गुहार लगाई है।

मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के गागनपुल संभल-चंदोसी रोड स्थित हनुमान मंदिर भजराम सिया कुटी का है। इससे पहले भी इस मंदिर में अवैध कब्जे को लेकर मंदिर के महंतों की हत्या भी हुई थी। वर्तमान में महंत रविंद्र दास का कहना है,मंदिर की जगह पर गैर समुदाय के लोग फर्जी अभिलेखों के सहारे अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। कई बार महंत शिकायत कर चुके है, लेकिन पुलिस ओर लेखपाल इन भू माफियाओं से हमसाज होकर अवैध रूप से मंदिर की जगह पर कब्जा करा रहे हैं।

मंदिर के महंत रवींद्र का कहना है की भूमाफिया अकबर अली और उसके साथी ने मुझे धमकी जान से मारने की धमकी दी है कि अगर तूने कहीं शिकायत करी तो जैसे पहले दो महंतो के संग हुआ है वही तेरे संग होगा। मौजूदा महंत ने अपनी जान का खतरा इन भूमाफिया से बताया है। बता दें इससे पूर्व में भी दो महंतो की हत्या इस मंदिर में हो चुकी है। अब मंदिर के महंत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भू माफियाओं अकबर अली ओर उसके साथियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *