झोलाछाप ने ले ली युवक की जान, परिजनों का हंगामा

Moradabad, Sansar Today: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ स्वास्थ सेवाएं सुधारने के लिए नई से नई योजनाएं निकाल रहे हैं। दूसरी तरफ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक भी लगातार उत्तर प्रदेश के जनपदों में जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, जिससे अस्पतालों में भर्ती मरीजो को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले। लेकिन, स्वास्थ्य अधिकारी बेपरवाह हो गए हैं, जिससे झोलाछाप मरीजों की जान से खिलबाड़ कर रहे हैं। झोलाछाप की लारवाही ने एक और युवक की जान ले ली।

यह घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ग्राम महलकपुर निजामपुर की है। जहां एक मेडिकल संचालक झोलाछाप विपिन ने ग्राम के रहने वाले सर्वजीत को बुखार आने पर ड्रिप लगा दी। सर्वजीत की पत्नी ज्योति का आरोप है कि ड्रिप लगने के कुछ ही देर के बाद सर्वजीत की हालत बिगड़ने लगी। इस पर झोलाछाप विपिन ने सर्वजीत को घर भेज दिया। मरीज का ड्रिप लगी बोतल का सीसीटीवी फोटो सामने आया है जहां मरीज ड्रिप लगी बोतल को लेकर घर की और रवाना हो रहा है। इतना ही नहीं परिवार का यह भी आरोप है कि कुछ घंटे बाद मरीज सर्वजीत की घर पर मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

वहीं मृतक का परिवार आज दिन शनिवार को झोलाछाप विपिन के खिलाफ कारवाई कराने के लिए मुरादाबाद सीएमओ ऑफिस में जा पहुंचा। परिजनों का आरोप है कि विपिन नाम का शख्स श्री प्रेम स्टोर के नाम से मेडिकल का संचालक कर रहा है। मेडिकल संचालक झोलाछाप ने सर्वजीत की जान ले ली। मृतक के परिजनों ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर झोलाछाप के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

इतना ही नहीं परिजनों का यह भी आरोप है मुरादाबाद स्वास्थ महकमा इन झोलाछाप डॉक्टर ओर फर्जी अस्पतालो से हमसाज हो गया है जो की एक मोटी रकम भी वसूल करता है अब देखना है की खबर प्रकाशित होने के बाद ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग क्या कार्रवाई करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा या यू कहें कि स्वास्थ्य विभाग की साठगांठ के चलते ऐसे ही झोलाछाप या अवैध क्लीनिक संचालक ऐसे ही मरीजों की जान से खिलबाड़ करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *