उत्तरप्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है अपना दल एस : डॉ. संजीव

मुरादाबाद, संसार टुडे। रविवार को अपना दल एस मुरादाबाद की एक महत्त्वपूर्ण बैठक सर्किट हाउस दिल्ली रोड पर सम्पन्न हुई। इसमें पार्टी में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. संजीव यादव, गुरमीत सिंह बेदी एवं सोमप्रकाश यादव, दरोगा तल्हा खान, नेम सिंह बहेलिया, नवदीप जाटव, रामरतन जाटव व सैकड़ों की संख्या में आये कार्यकर्ताओं का फूलों की माला पहना कर जोरदार स्वागत किया।

अपना दल एस की बैठक में शामिल पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

डॉ. संजीव यादव ने कहा कि आज समाज में गरीब, दलित, पिछड़ा, शोषित छात्र, किसान तथा समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की आवाज़ को यदि कोई उठा रहा है तो वो सिर्फ अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल उठा रही हैं। इतना ही नही आगे कहां की आज अपना दल उत्तरप्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और अब पश्चिमी उत्तरप्रदेश में भी पार्टी मजबूत बनकर उभरेगी।

बैठक के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर आज कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का जन्मदिन केक काटकर व मिठाई बांटकर मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंडित विजय शर्मा प्रदेश महासचिव, अमरीश यादव प्रदेश सचिव, जिला अध्यक्ष कलीम अंसारी, लेखराज सिंह पाल, राणा, सुरेश चंद्र गोस्वामी संजय प्रजापति, शिवम शर्मा शाकिर अली, अशरफ अली आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *