
मुरादाबाद, संसार टुडे। मुरादाबाद पुलिस प्रशासन की तरफ से आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए अमर शहीदों को याद किया। इस दौरान विविध सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। सभी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प भी व्यक्त किया।
तीन दिन बाद स्वतंत्रता दिवस है और इस समय पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। शनिवार को पुलिस विभाग की ओर से साइकिल रैली निकाली गई। पुलिसकर्मी हाथों में तिरंगा लहराते हुए वतन पर जान न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को याद किया। रैली का आयोजन अंबेडकर पार्क से किया गया जो महानगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुलिस लाइन में जाकर संपन्न हुई।
एसएसपी हेमराज मीना ने सभी पुलिस कर्मियों को देश की एकता और अखंडता की रक्षा की शपथ दिलाई। इस दौरान सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सिविल लाइंस थाना प्रभारी राम प्रताप शर्मा, थाना मंझोला प्रभारी विप्लव शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली नगर मनीष सक्सेना, थाना नागफनी प्रभारी तेजवीर सिंह, एसआई नरेंद्र सिंह, एसआई मुनेश, एसआई सलीम खान, हरथला चौकी प्रभारी सोमपाल सिंह, कैंप चौकी प्रभारी अनुज, महिला थाना प्रभारी दीपा त्यागी व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।