Digital Desk: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू समाज में जबरदस्त आक्रोश है। रविवार को हिंदू धर्म रक्षा समिति के बैनर तले विभिन्न हिंदू संगठन मुरादाबाद में गरजे। सभी ने बांग्लादेश सरकार की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार हिंदुस्तान अब नहीं सहेगा। आक्रोशित हिंदु समाज ने केंद्र सरकार से बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा को कड़े कदम उठाए जाने की मांग की।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश दिखा। सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में सुबह से लेकर दोपहर तक हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में जुटे। हर कोई बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करता रहा। यहां जुटे लोगों ने सभा कर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आवाज उठाई और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने के लिए राष्ट्रपति के माध्यम से सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की। पार्क में युवाओं, महिलाओं बुजुर्गों ने अपने हाथों में जय श्री राम, आवाज दो हम एक हैं और जागो हिंदू जागो ….स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आवाज बुलंद करते रहे। इस बीच संगठन के पदाधिकारी और संत समाज के लोगों में जोश भरते रहे।
हिन्दू धर्म रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने इसका नेतृत्व कर हिंदुओं में एकता रखने पर जोर दिया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन कर सड़कों पर नारेबाजी। बाद में आंबेडकर पहुंचे जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह को आयोजकों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि वहां पर सुप्रसिद्ध भगवान श्रीकृष्ण का इस्कॉन मंदिर जो वहां बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिकों का विकट परिस्थितियों में पेट भरता है और उनसे उनका धर्म भी नहीं पूछता है। बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है। अगर भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से जल्द हस्तक्षेप कर पीड़ित परिवारों को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई तो जल्द ही व्यापक स्तर पर संगठन द्वारा आंदोलन किया जायगा।
इस मौके पर अट्टा आश्रम के प्रमुख कर्णपुरी महाराज, लवकुश आश्रम के दंडी स्वामी महाराज, महंत काली मंदिर राम गिरी महाराज, इस्कॉन समिति के उज्जवल कृष्ण दास, कथा वाचक व्योम त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता सरदार गुरविंदर सिंह, सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तपन कुमार, सोमपाल सिंह, रघुवीर सिंह, नगर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.शेफाली सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग मौजूद रहे।