बिना नोटिस दिए हटाए जाने पर भडके फड़ पटरी वाले, अधिकारियों से नोकझोंक

मुरादाबाद कोतवाली क्षेत्र टाउनहॉल में लगने वाली फड़ पटरी वालों को उनकी जगह से नगर निगम प्रशासन ने हटा दिया। जिसको लेकर फड़ पटरी वालों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। सभी का कहना है कि हम यहां बरसों से बाजार लगा रहे हैं लेकिन, नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर हम सभी को परेशान कर रहा है।

आपको बता दें कि शनिवार को नगर निगम प्रशासन टाउन हॉल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी तभी नगर निगम की टीम और फड़ पटरी वालों में नोकझोंक होने लगी। आरोप है की 2 दिन से टीम यहां आ रही है और हमसे अपशब्द भाषा का प्रयोग कर रही हैं और हम पर अत्याचार कर रही है।

आपको बता दें फड़ पटरी बालों के इस बात का विरोध किया है बता दें नगर निगम की टीम जब पहुंची थी तो सभी ने विरोध कर हंगामा करना शुरू कर दिया था फिलहाल सूचना मिलने पर सीओ कोतवाली और अपर नगर आयुक्त भी मौके पर पहुंच गए और सभी को समझाने का प्रयास किया।

वहीं पटरी वालों का यह भी आरोप है कि नगर निगम प्रशासन हमारे विरोध पर हमे जेल भेजने तक की धमकी दे रहा है जिसको लेकर सभी फड़ पटरी वाले बुद्धि विहार स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर अपनी बात रखने के लिए पहुंचे हैं। उनका कहना है कि सरकार का आदेश है कि रोजगार करने वाले गरीबों को पहले रहने की जगह दी जाए और फिर उनको वहां से हटाया जाए, लेकिन नगर निगम के अधिकारी ऐसा नहीं कर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *