Moradabad News : मामला मुरादाबाद के टाउन हॉल फड़ बाजार का सामने आया है जहां कुछ दुकानदार शुक्रवार को नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे थे। आरोप है कि कुछ फड़ वालों को पहले ही डिप्टी गंज चौराहा बांग्ला गांव पर दुकानें आवंटित की जा चुकी हैं और कुछ को नहीं।
बावजूद इसके जिन लोगों को डिप्टी गंज चौराहा बांग्ला गांव पर फड़ आवंटित की जा चुकी है। वह अभी भी यहां बाजार लगाना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि बुध बाजार टाउन हॉल क्षेत्र में कुछ फड़ लगी थीं जिसको नगर निगम ने यहां से हटा दिया है फड़ लगाने वाले व्यापारिओ का कहना है कि 74 वेंडिंग जोन वाले दुकानदारों को नगर निगम की टीम ने यहां से हटा दिया है क्योंकि वह दुकानें उनको बांग्ला गांव में नगर निगम के द्वारा आवंटित करा दी गई थी।
वहीं 52 वेंडिंग जोन वाले दुकानदारों का कहना है कि मुरादाबाद स्मार्ट सिटी की तरफ बढ़ रहा है तो ऐसे में टाउन हॉल क्षेत्र में लगने वाली फड़ दुकानों को हटाया जा रहा है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच फड़ लगाने वाले छोटे-छोटे दुकानदार इस नगर निगम टीम की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं। सभी दुकानदारों का कहना है कि हम सभी को एक ऐसी जगह पर दुकानें आवंटित कराई जाए जहां पर हमारा रोजगार चल सके। वही 52 वेंडिंग जोन के दुकानदारों का ये भी कहना है कि इस पूरे मामले की जिलाधिकारी और मंडल आयुक्त जांच करें क्योंकि कुछ दुकानदारों ने आवंटित की गई दुकानें बेच दी हैं।