50 कायस्थ बुजुर्गों को कायस्थ रत्न से किया सम्मानित

पंचायत भवन में चित्रगुप्त जयंती पर समाज के 50 बुजुर्गों को कायस्थ रत्न से सम्मानित किया गया। बता दें मुरादाबाद कंपनी बाग स्थित पंचायत भवन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट द्वारा चित्रगुप्त जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण कुमार सक्सैना वन एवं पर्यावरण स्वतंत्र राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने की तथा संचालन संयुक्त रूप से दीपक सक्सेना, नीतू सक्सैना, शिल्पी सक्सेना ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अल्पना रितेश गुप्ता द्वारा चित्रगुप्त भगवान के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस अवसर पर 50 कायस्थ रत्न से बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से संजीव कुमार सक्सेना-मानव इंटरनेशनल प्रेसिडेंट IHPLB, अनुराग शंकर मिश्रा- नेशनल प्रेसिडेंट IHPLB, डॉ. संजीव कुमार सक्सेना प्रेसिडेंट FFC इंटरनेशनल बोर्ड IHPLB, अभय सक्सैना- सेक्रेटरी नेशनल बोर्ड IHP ओर संजय सत्संगी, डॉक्टर वैभव सेठ, लवलीन सक्सेना, अमित भटनागर, डब्लू सक्सेना, रजनी सक्सेना, अंकुर सक्सेना , शिल्पी सक्सैना, डॉक्टर संजीव सक्सेना, डॉ हिमांशु भटनागर आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *