ब्यूरो रिपोर्ट अजर अली: मुरादाबाद महानगर में शराब की दुकानों पर ओवररेट शराब बेची जा रही है। लेकिन इन सबसे आबकारी विभाग के अधिकारी अनजान बने हैं। मानो शराब की दुकानों के सेल्समैन को जनता को लूटने की छूट दे रखी है।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में धड़ल्ले से ओवर रेट देसी शराब बेची जा रही है इतना ही नहीं ना कोई समय ना कोई इनके लिए कोई नियम बना है। बस धड़ल्ले से बेची जा रही है देसी शराब। यह नजारा है मुरादाबाद के पीतल नगरी क्षेत्र गुलाब बाड़ी चुंगी का। जहां सरकारी देसी शराब की दुकान के अंदर सेल्समेन बैठा है और बाहर से ताला लगा हुआ है।
इस बात की जानकारी मिलने के बाद अपना दल कमेरावादी के मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दयालपुर तुरैहा शराब की दुकानों पर पहुंच रहे हैं और साक्ष्य के साथ देसी शराब का पव्वे खरीद रहे हैं और इस खबर को उजागर करने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि ओवर रेट में देसी शराब की बिक्री बंद की जाए वरना वह एक बड़ा प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
उनका यह भी कहना है कि इस तरह की अवैध कमाई कर जनता की जेबों पर डाका डाल रहे हैं ये शराब कारोबारी फिलहाल देशी शराब बेचने वाले संचालक का नाम सुभाष बताया जा रहा है। अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।