मुरादाबाद थाना कटघर इलाके के मोहल्ला पीरजादा के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग ने पुलिस चौकी मकबरा इंचार्ज पर आपत्तिजनक शब्द बोलने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से की शिकायत की है। मुरादाबाद थाना कटघर पीरजादा के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग युसूफ खान ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी को एक शिकायती पत्र दिया है।
शिकायती पत्र में मोहम्मद यूसुफ खान ने पुलिस चौकी मकबरा इंचार्ज पर आपत्तिजनक शब्द बोलने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर को पुलिस चौकी मकबरा के इंचार्ज हरेंद्र कुमार ने चौकी में मुझे बुलवाया और साथ ही कहने लगे तेरी बहुत शिकायत मिल रही है। मुझे आपत्तिजनक शब्द बोलने के साथ ही झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी, जिसकी रिकॉर्डिंग मोबाइल में मौजूद है। 70 वर्षीय बुजुर्ग युसूफ खान ने वाहिद नदीम से हमसाज होकर परेशान करने का आरोप लगाया है।