Moradabad News: मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के लकड़ी फाजलपुर में पैदल स्कूल जा रहे प्रिंसीपल की दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मर्डर की पूरी घटना वहां पास में लगे सीसीटीवी में केद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं प्रिंसीपल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया साइटों पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि एक शख्स सड़क पर चल रहा है और दो युवक अचानक बाइक पर सवार होकर पीछे से आते हैं और सड़क पर चल रहे प्रिंसीपल को नजदीक से गोली मार देते हैं। प्रिंसीपल वहीं गिर जाते हैं। गोलीबारी की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि मझोला थाना क्षेत्र के लकड़ी फाजलपुर में भारतीय जनता पार्टी के महानगर मंत्री शमी भटनागर का स्कूल है। इस स्कूल में शबाबुल हुसैन प्रधानाचार्य थे। बताया गया कि सोमवार सुबह प्रधानाचार्य शबाबुल हुसैन पैदल ही विद्यालय जा रहे थे। शबाबुल को साईं विद्या मंदिर स्कूल से महज 50 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी। गोली लगते ही प्रधानाचार्य मुंह के बाल गिर गए। जबकि बाइक सवार मौके से फरार हो गए। आनन फानन में गोली लगने से घायल प्रधानाचार्य को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा को नहीं उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर क्षेत्राधिकार अर्पित कपूर के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है और पुरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले हत्यारोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।