Moradabad News : मुरादाबाद सिविल लाइंस नयागांव निवासी पीड़ित टीटू सागर ने मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नी के खिलाफ एक शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग कर न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसकी पत्नी जिसका नाम पारुल पुत्री नेमचंद्र सिंह निवासी ग्राम बुखारपुर जिला अमरोहा के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दिनांक 11/12/2021 को स्थान मिनी स्टेडियम मुरादाबाद में संपन्न हुआ था।
पति टीटू सागर का आरोप है कि मेरी पत्नी पारुल घर का सारा जेवर और सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि 51 हज़ार रुपए व चढ़ाए गए सोने चांदी के गहने व अन्य सामान के साथ फरार हो गई। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसे ये जानकारी मिली है कि उसने किसी अन्य और व्यक्ति को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ शादी रचा ली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित का कहना है शादी होने के बाद उसकी पत्नी अब किसी और के साथ अन्य जनपद में शादी करके कहीं रह रही है। जिससे उसकी काफी बदनामी हो रही है। पीड़ित का कहना है कि मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है जिसकी उसे सजाई मिलनी चाहिए ताकि वह ऐसा किसी अन्य और व्यक्ति के साथ ना कर सके।