सरकारी राइफल से मारी गोली, नवंबर में साथी महिला सिपाही से होनी थी सगाई
मुरादाबाद महानगर के गलशहीद थाना क्षेत्र की रोडवेज पुलिस चौकी में मंगलवार की दोपहर मंगेतर से विवाद के बाद सिपाही ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज और महिला सिपाही की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। गंभीर हालत में सिपाही को कांठ रोड स्थित कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सिपाही की 10 नवंबर को सगाई होनी थी। उनका रिश्ता तय हो गया है। लेकिन, किसी बात को लेकर दोनों विवाद हो गया, जिस पर सिपाही ने गोली मार ली। हालांकि घटना के असल कारणों का पुलिस की जांच के बाद पता चल पाएगा।
सिपाही कपिल कुमार मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र के गांव नागौरी का रहने वाला है। वह 2018 बैच का सिपाही है। करीब दो-तीन साल से उसकी तैनाती गलशहीद थाने में है। गलशहीद थाने में ही सहारनपुर निवासी युवती 2021 बैच की महिला सिपाही है। कपिल कुमार का उससे रिश्ता तय हो गया था। आगामी 10 नवंबर को दोनों की सगाई का कार्यक्रम भी था। मंगलवार को महिला सिपाही की ड्यूटी रोडवेज पुलिस चौकी पर थी। दोपहर लगभग दो बजे सिपाही कपिल भी रोडवेज पुलिस चौकी पर पहुंच गया।
चौकी के अंदर दोनों ने कुछ देर आपस में बात की। तभी किसी बात से नाराज होकर कपिल कुमार ने सर्विस राइफल से अपने सिर में गोली मार ली। पुलिस चौकी को सील कर दिया गया है। घटना का कारण तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने घटना स्थल पर पहुंच कर फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर पड़ताल कराई। पुलिस ने मौके से राइफल को कब्जे में ले लिया है। घटना के समय मौके पर मौजूद कपिल की मंगेतर महिला सिपाही से पुलिस पूछताछ करके घटना का कारण तलाशने की कोशिश कर रही है।