उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। करहल, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने के संकेश मिल रहे हैं। कुंदरकी सीट पर चुनाव मैदान में भाजपा के रामवीर सिंह और सपा के हाजी मोहम्मद रिजवान सामने आ चुके हैं।
नामांकन प्रक्रिया के बीच सपा-कांग्रेस और भाजपा के कई कार्यक्रम हो चुके हैं। उधर, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने अपना प्रत्याशी उतारा है। यहां भाजपा के रामवीर के सामने कई मुस्लिम चेहरे सामने आ चुके हैं। इससे मुसलमानों के वोटों का बिखराव और हिंदू मतदाताओं के एकतरफा पक्ष में जाने से रामवीर को फायदा हो सकता है।
इस बीच आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने गुरुवार को एक बयान जारी भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बटेंगे तो कटेंगे के बजाय, उन्हें कुछ सार्थक काम करना चाहिए। पीएम मोदी को कहना चाहिए कि ऐसा होना चाहिए देश में कोई जाति नहीं। सरकार जाति और धर्म के नाम पर अत्याचार करती है। जनता हकीकत जानती है और अब उनके झूठे वादों में नहीं आएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने यूपी उपचुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस पर कहा “उन्होंने आखिरी समय में उम्मीदवारों की सूची क्यों जारी की है? जनता ने उन्हें लोकसभा चुनाव में सबक सिखाया है और इसीलिए वे ले रहे हैं।” हर कदम सावधानी से, अगर साथ मिलकर चुनाव लड़ते तो लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आने वाले उपचुनाव में भी नतीजे अच्छे होते…”