ग्राहक ने मंगाया आनलाइन खाना, कीड़े निकलने पर खाद्य विभाग के अधिकारियों से की शिकायत

Moradabad News: आनलाइन ऑर्डर पर खाना मंगाना दम्पति को भारी पड़ गया। खाने में कीड़े महिला को उल्टियां होने लगीं। पीड़ित ने खाद्य विभाग को फोन करके शिकायत की। अब देखना है कि होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई होती है या नहीं।

दरअसल मुरादाबाद मिलन विहार स्थित एक शिकायतकर्ता कुलदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 25/10/2024 दिन रविवार को उन्होने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने एक प्रतिष्ठित न्यू शर्मा शुद्ध भोजनालय मेरठ वाले के यहां से उन्होंने जोमेटो कम्पनी के माध्यम से खाने के लिए एक आर्डर किया था। जिसमें ग्राहक ने एक दाल, एक शाही पनीर, व रोटी का ऑडर किया था। बता दें की पीड़ित परिवार ने जैसे ही दाल मखनी को खोल कर खाना शुरू किया तो उन्हें उल्टी हो गई क्योंकि उस दाल मखनी में एक मरा हुआ कीड़ा पड़ा था।

आपको ये भी बता दें मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन पर जहां एक और जहां हजारों आदमी खाना खाते हैं। जहा रेलवे स्टेशन रोड पर एक बने शर्मा नाम के प्रतिष्ठान होटल से हुई होम डिलीवरी। ज्ञात हो की बीते कुछ दिनों पूर्व भी एक और मामला सामने आया था जहां एक ओर अन्य एप के माध्यम से खाने के लिए एक पीड़ित ने खाने के लिए होम डिलीवरी की गई थी। लेकिन शुद्ध शाकाहारी भोजन ना देकर उसे मांसाहारी भोजन भिजवा दिया था। जहां शिकायत करने पर संचालक ने अपनी गलती भी मानी ली थी, आपको बता दे कि इस तरह की होम डिलीवरी होती रहेगी तो फिर क्या जनता कैसे इन लोगों पर विश्वास करेगी। क्योंकि यह बात हम इसलिए कह रहे हैं कि कभी होम डिलीवरी के नाम पर बेज खाने की जगह नॉन में खाना आ जाता है या फिर खाने में कीड़ा मकोड़े आ जाते हैं तो इसमें कौन जिम्मेदार है।

क्योंकि होटल संचालक ने इस खाने को पैक करके भिजवाए है और होम डिलीवरी करने वाले ने उस खाने को ग्राहक तक पहुंचाया है फिलहाल यह पूरा मामला खाद्य विभाग के संज्ञान में पहुंच चुका है अब देखने वाली बात ये होगी की इस मामले में किस के उपर कार्यवाही होती है या नहीं यह तो खाद्य विभाग की जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *