Moradabad News: जिलाधिकारी कार्यालय पर भगवा रक्षा वाहिनी हिंदू संगठन ने पहुंचकर ख्वाजा हेल्थ केयर जच्चा बच्चा केंद्र पर आरोप लगाया है कि जयंतीपुर निवासी पायल नाम की एक महिला जो इस अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती की हुई थी( आरोप है अस्पताल की डॉक्टर मोनिश निशा ने ऑपरेशन के जरिए महीला की डिलीवरी की और डिलीवरी का उपचार गलत तरीके से कर दिया जिससे मरीज की स्थिति बिगड़ गई। आरोप ये भी है की जब पीड़ित के परिवार वालों ने डॉक्टर मोनिश निशा से वार्तालाप की तो उन्होंने कहा कि हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
हिंदू संगठन का कहना है की पीड़ित परिवार बेहद गरीब है। संगठन का यह भी आरोप है की पीड़ित के परिवार वालों को एवं पीड़ित के पति को बार-बार अस्पताल की तरफ से धमकियां दी जा रही हैं। इसी प्रकरण को लेकर हिंदू समाज आज मुरादाबाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा है और एक ज्ञापन भी सौंपा है। दरअसल दिए गए ज्ञापन में हिंदू संगठन ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने की मांग की है और कहा है ये अस्पताल अवैध रूप से चल रहा है जिसकी जांच कराकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए
हमने किया सफल इलाज, मिल रहीं धमकियां
इस संबंध में ख्वाजा हेल्थ केयर अस्पताल की डॉक्टर मोनिश निशा का कहना है कि जब मरीज को यहां पर लाया गया था तो बच्चा जो था आउटिंग पर था मैंने उसको संभाला और मैंने सही सलामत उनको घर भी भेज दिया था लेकिन उसने परिजन अपने मरीज को लेकर 8 से 9 दिन के बाद आते हैं और कहते हैं कि टांके टूट गए हैं क्या करना है। इसलिए मरीज की हालत बिगड़ रही है तो मैंने कहा कि अगर टांके टूट गए हैं तो मैं इसको सही कर दूंगी कोई ऐसी घबराने वाली बात नहीं है। आप परेशान ना हो लेकिन परिजन बोले कि हमें अब आपके यहां एडमिट नहीं करना हमें बंसल में एडमिट करना है हम बंसल का इलाज करेंगे तो मैंने कहा कि ठीक है आप बंसल के यहां इलाज करा लो जो भी भी चार्ज होगा मैं आपको ऑनलाइन पेमेंट कर दूंगी। डॉक्टर का आरोप है की मैंने मरीज के इलाज के लिए ऑनलाइन पेमेंट भी डाल दी है।
हमारे पास सब प्रूफ है लेकिन अब यह लोग हमसे और पैसों की डिमांड कर रहे हैं डॉक्टर का यह भी आरोप है कि कुछ लोग हैं जो साजिश के तहत इन लोगों का सहारा लेकर हमारे अस्पताल को बदनाम करना चाहते हैं और हम पर झूठा आरोप लगा रहे हैं क्योंकि कुछ लोग इनके परिवार के साथ हमारे अस्पताल में भी आए थे और हमें धमका भी रहे थे कह रहे थे कि देख लेना हम तुम्हारा अस्पताल बंद करवा कर रहेंगे। डॉक्टर का आरोप है की यह लोग हमसे और पैसों की डिमांड कर रहे हैं डॉ मोनिश निशा का कहना है कि हमारे द्वारा जच्चा बच्चा का सफलतापूर्वक इलाज किया गया वही डॉक्टर निशा का कहना है कि मरीज का इलाज बंसल हॉस्पिटल में चल रहा है जिसकी पेमंट हमारे द्वारा की गई है। फिलहाल इस खबर में कहां तक की सच्चाई है यह तो पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा क्योंकि मामले में जांच कटघर पुलिस कर रही है।