मुरादाबाद में जिला खनन अधिकारी का बाबू खनन की परमिशन करने को लेकर पीड़ित से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। जिसे कचहरी रोड पर बने जिला खनन अधिकारी के कार्यालय से ही एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि सरकारी विभागों में पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हैं और उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे सभी सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जाए जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और सरकार की छवि को धूमिल करने में जुटे हैं लेकिन, सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी इससे बाज नहीं आ रहे।
ताजा मामला मूंडापांडे थाना का सामने आया है। दरअसल ग्राम मिलक बुजपुर आशा निवासी मोहम्मद रफी ने एंटी करप्शन विभाग से शिकायत करते हुए कहा था कि खनन की परमिशन लेने के लिए जिला खनन अधिकारी के यहां आवेदन किया था तो संबंधित बाबू परमिशन करने को लेकर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
इस प्रकरण को लेकर एंटी करप्शन ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए जाल बिछाया और मोहम्मद रफी को रुपए लेकर भेजा। जैसे ही खनन अधिकारी के बाबू ने रुपए लिए और जेब में रखें तो पीछे से एंटी करप्शन की टीम ने कार्यालय में घुस गई और खनन अधिकारी के भ्रष्ट बाबू को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि खनन अधिकारी का बाबू शाहरुख पाशा संविदा पर तैनात था।