Moradabad News : कांठ रोड स्थित एशियन विवेकानंद अस्पताल में 15 दिन के शिशु को सर्जरी द्वारा नया जीवन दिया गया है, यह जटिल सर्जरी एशियन विवेकानंद अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम न्यूरोसर्जन डॉ. मयक नक्कीपुरिया, नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशात पांडे और एनेस्थेटिक डॉ. सलिल सिंह द्वारा की गई।
इस संबंध में एशियन विवेकानंद हॉस्पिटल के नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशांत पांडे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए विस्तार से जानकारी दी और बताया कि यह काफी जटिल और Meningo myelocoele बड़ा था। इसका साइज 3-3 सेंटीमीटर था और बच्चे के मां- बाप 15 दिन से कई अस्पतालों के चक्कर लग रहे थे और यह सर्जरी आयुष्मान योजना के तहत मरीज से बिना कोई खर्च लिए की गई है।
Meningo myelocoele एक जन्म दोष है जिसमे रीढ़ की हड्डी और मेनिजेस (मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को ढकने वाली झिल्ली) के बीच एक असामान्य कनेक्शन होता है। यह कनेक्शन रीढ़ की हड्डी के आसपास दबाव डाल सकता है, जिससे बच्चों के बड़े होने पर उसे न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए ऑपरेशन जरूरी था। 15 दिन के बच्चे की सफल सर्जरी पर चिकित्सकों में खुशी व्याप्त है।