एक-दूसरे के कपड़े फाड़े, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर 65 से ज्यादा के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई
मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में मस्जिद के अंदर नमाजियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे में जमकर लात-घूसे और बेल्टों से आपस में मारपीट हुई। बाद में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे को निशाना बनाकर पथराव भी किया गया। मारपीट और पथराव में दोनों ही पक्षों के कई लोगों के घायल होने की सूचना है। मस्जिद में खड़े अन्य लोग तमाशाबीन बने रहे। कुछ लोगों ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पाकबड़ा पुलिस हरकत में आई और मारपीट और पथराव करने वाले 65 से अधिक लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
यह मामला पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गावं उमरी सब्जीपुर का है। बताया जा रहा है कि गांव निवासी नाजिम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बीते 30 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे पास की जामा मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचे थे। साथ ही उनका भाई कासिम, भतीजा भूरा, चचेरे भाई निजारुल, शबाबुल, फैजान और तौफिक नमाज पढ़ने गए थे। मस्जिद के अंदर रिजवान, दाउद, चांद, अमन, बब्लू, सलमान, फाजिल, शाही और फैसल से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों गुटों में जमकर लात-घूंसे और बेल्टों से मारपीट हुई। एक-दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए। बेल्टों की चोट से कई जख्मी हो गए।
मस्जिद में मौजूद अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। मस्जिद के बाहर भी दोनों पक्षों में बेल्टें चलीं। यही नहीं मस्जिद के बाहर भी दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया। लोग दूर से खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे। उन्होंने पूरी घटना कैमरे में कैद कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मंगलवार को वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आने पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया है दोनों पक्ष पड़ोसी हैं। मामले की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्षों के 65 से अधिक लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।