संभल। एंटी करप्शन टीम ने जनपद संभल के बहजोई ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत व कंप्यूटर ऑपरेटर को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है । कार्रवाई के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है। बहजोई विकासखंड में तैनात पंचायत सचिव सुग्रीव सिंह का जून व मई माह का वेतन नहीं निकला था। सुग्रीव का कहना है कि उन्होंने कई बार एडीओ पंचायत गुरदयाल सिंह से कहा लेकिन उनका दो महीने का वेतन आहरित नहीं किया गया। वेतन आहरित करने के बदले 10 हजार की रिश्वत मांगी गई।
29 जुलाई पंचायत सचिव सुग्रीव ने एंटी करप्शन के मुरादाबाद कार्यालय पर जाकर शिकायत दर्ज कराई तो एंटी करप्शन की टीम नवल मरवाह के नेतृत्व में पंचायत सचिव सुग्रीव के साथ बहजोई विकासखंड पहुंच गई। जहां एडीओ पंचायत दफ्तर पर एडीओ पंचायत गुरदयाल सिंह ने रिश्वत के 10 हजार रुपए दफ्तर में मौजूद प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर आकाश को देने का इशारा किया।
सचिव सुग्रीव ने 10 हजार रुपए कंप्यूटर ऑपरेटर को जैसे ही दिए वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे दबोच लिया। इसके बाद एडीओ पंचायत को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर टीम बहजोई थाने ले आई। जहां पर एंटी करप्शन की टीम के द्वारा मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी। इंस्पेक्टर नवल मारवाह ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ 10 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। जबकि एडीओ पंचायत ने रिश्वत लेने का इशारा कंप्यूटर ऑपरेटर की तरफ किया था। इसी को लेकर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है।