Rampur : दिल्ली जा रहे रामपुर के दंपति की बाइक को पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पुराने टोलटैक्स के निकट तेज गति में बैक हो रहे ट्रक ने रौंद दिया। पति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
बताया जाता है कि जनपद रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के गांव परम निवासी धनपाल सिंह (32) दिल्ली के निजी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन थे। शुक्रवार की सुबह वे पत्नी सुनीता के साथ बाइक से दिल्ली जा रहे थे। सुबह 8:20 बजे के करीब पाकबड़ा थाना क्षेत्र के निकट पुराने टोल टैक्स के पास ट्रक चालक तेज बारिश में ट्रक को पीछे कर रहा था।
बारिश की वजह से ट्रक चालक को आ रही बाइक दिखाई नहीं दी और उसने बाइक को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। धनपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस ट्रक व उसके चालक की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।