Rampur : हज से लौट रहे माता-पिता के साथ तीन बेटों समेत पांच की हादसे में मौत

  • मुरादाबाद में मूंढापांडे के पास डिवाइडर से टकराई कार को रोडवेज बस ने रौंदा
  • हज करके लौटे मां-बाप को लेकर तीनों बेटे दिल्ली एयरपोर्ट से आ रहे थे

रामपुर (रामवीर सिंह): मुरादाबाद क्षेत्र के मूंढापांडे में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे स्थित फ्लाईओवर के पास गुरुवार सुबह रामपुर के लोगों की कार को रोडवेज की बस ने रौंद दिया। इस हादसे में गांव मुकरमपुर निवासी हाजी अशरफ अली (60) और उनके तीने बेटे नक्शे अली (45), आरिफ उर्फ महबूब अली (38), इंतेकाफ अली (20) व स्वार के कार चालक अहसान अली (30) की मौत हो गई, जबकि मृतक हाजी अशरफ की हज्जन पत्नी जैतून बेगम (56) और बेटा आसिफ अली (18) घायल हो गए। हज करके लौटे मां-बाप को लेकर तीनों बेटे दिल्ली एयरपोर्ट से आ रहे थे।

विलाप करते मृतकों के परिजन।

 

स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकरमपुर निवासी अशरफ अली व उनकी पत्नी जैतून बेगम 20 मई को हज करने के लिए सऊदी अरब गए थे। हज करने के बाद दंपति वापस दिल्ली पहुंच गए। माता-पिता को लेने के लिए उनके बेटे नक्शे अली, आरिफ उर्फ महबूब अली, इंतेकाफ अली, आसिफ अली और गांव का ही कार चालक अहसान अली बुधवार रात दिल्ली गए थे।

दिल्ली एयरपोर्ट से लौटते समय गुरुवार सुबह आठ बजे इनकी कार दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर मूंढापांडे के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान पीछे से आ रही रोडवेज की बस ने कार को रौंद दिया। कार में सवार सात लोगों में पिता, तीन बेटों औक कार चालक की मौत हो गई, जबकि मां-बेटा घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया दया। शवों को लेने के लिए गांव से परिवर रवाना हो गए हैं। कार चालक के शव को परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले आए। बाद में पुलिस ने चालक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *