अल्लाह की बारगाह में मुल्क और कौम की तरक्की के लिए की दुआ

मुरादाबाद में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। इस दौरान डीएम और एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे। वहीं ईदगाह स्थल की ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई।

ईदगाह में नमाजियों को बकरीद की मुबारकबाद देने के लिए समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद रुचि वीरा समेत पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे। वहीं नायब इमाम सैय्यद मोहम्मद फहद ने ईदगाह में सुबह 7:30 बजे ईद की नमाज पढ़वाई।

उनके पिता और शहर इमाम सैयद मासूम अली आजाद ने नमाज के बाद दुआ कराई। इस मौके पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया,एडीएम सिटी, पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन, हाजी यूनुस, बाबरी मस्जिद के मुत्तावल्ली मोहम्मद अय्यूब सैफी आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *